- पुलिस के साथ मेडिकल कॉलेज के गार्डो ने चेक कीं सभी विभागों की ओपीडी

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नेहरू चिकित्सालय से दलालों के सफाए के लिए अभियान छेड़ दिया है। इसके तहत सोमवार से कैंपस में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया गया। सुबह 10 बजे ही पुलिस के साथ बीआरडी के गार्डो ने विभिन्न विभागों की ओपीडी से लेकर पैथोलॉजी में सघन चेकिंग की। मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा अधिकारी रिटायर्ड मेजर डॉ। एमक्यू बेग को जरूरी काम से लखनऊ जाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपने अधीनस्थ को ऑपरेशन क्लीन स्वीप की जिम्मेदारी दी। चेकिंग के दौरान पर्ची काउंटर के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में युवक सुरक्षा टीम को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सका। इसके बाद चेकिंग टीम ने युवक को एसआईसी डॉ। आरएस शुक्ला के सामने पेश किया। एसआईसी ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। डॉ। एमक्यू बेग ने बताया कि कॉलेज परिसर को अवांछनीय तत्वों और दलालों से मुक्त कराने के लिए अभियान आगे भी चलाया जाएगा। चेकिंग के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और आउटसोर्सिग स्टाफ को परेशानी न हो, इसके लिए उनके एचओडी और उनके नोडल ऑफिसर ने उन्हें अस्थायी प्रमाणपत्र जारी किया था।