- सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक जारी, एक और बच्चे को बनाया निशाना

 

सिटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में तलाश
जिला प्रशासन ने रविवार को घटना की रोकथाम के लिये ड्रोन के जरिए कुत्तों की तलाश शुरू कराई। यह पूरी कवायद सिटी मजिस्ट्रेट हर्ष देव पांडेय और सीओ सिटी योगेंद्र सिंह की निगरानी में दिनभर चलती रही। इसके अलावा डीएम शीतल वर्मा ने खैराबाद, लहरपुर, महोली और बिसवां में एक-एक एसडीएम की ड्यूटी निगरानी में लगा दी है। इसके साथ ही सीतापुर पहुंची लखनऊ नगर निगम की टीम ने चार कुत्तों को पकड़ा है।

फेरीवाले की बहादुरी से बची बच्चे की जान
इस बीच इस बीच दोपहर बाद आदमखोर कुत्तों ने खैराबाद क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में अमन (10) पर आम के बाग में खेलते वक्त हमला कर दिया। हालांकि, इसी बीच उधर से गुजर रहे एक फेरी वाले ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर कुत्तों को किसी तरह वहां से खदेड़ा। जिससे बच्चे की जान बच गई। हालांकि, अमन तब तक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। परिवारीजनों ने उसे जिला हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। उधर, रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया और इन घटनाओं को प्रशासनिक विफलता बताया।