देहरादून,

नीट की स्टेट काउंसिलिंग में प्रथम चरण का सीट आवंटन कर दिया गया है। प्रथम राउंड के सीट आवंटन में सामान्य वर्ग के कैंडिडेट को 545 अंक तक सरकारी कॉलेज मिला है। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट को 476 अंक तक सरकारी मेडिकल कॉलेज आवंटित हुआ है। अनुसूचित जाति के कैंडिडेट को 367, अनुसूचित जनजाति में 411 और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट को 503 अंक तक सरकारी कॉलेज में सीट मिल गई है। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में सामान्य वर्ग को 420 अंक तक सीट मिली। एससी के लिए 113, एसटी के लिए 245 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 344 अंक पर दाखिले की राह खुली है। बीडीएस में कटऑफ तुलनात्मक रूप से कई ज्यादा नीचे रहा है। सामान्य वर्ग में 189 अंक पर भी डेंटल कॉलेज में दाखिला मिल गया है।

आरक्षित श्रेणी की सीटें रिक्त

नीट स्टेट काउंसिलिंग में प्रथम चरण के सीट आवंटन के बाद भी कई सीटें रिक्त रह गई हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 17 सीटें रिक्त हैं, निजी मेडिकल कॉलेजों में 23 सीटें खाली रह गई हैं। बीडीएस की अभी भी 37 सीट रिक्त हैं। इनमें अधिकांश सीटें आरक्षित श्रेणी की हैं।

कहां कितनी सीट खाली

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज- 6

अनारक्षित दिव्यांग-2

एससी दिव्यांग-2

ओबीसी दिव्यांग-1

ईडब्ल्यूएस-1

दून मेडिकल कॉलेज-8

अनारक्षित दिव्यांग-4

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-1

एससी दिव्यांग-1

ओबीसी दिव्यांग-1

ईडब्ल्यूएस -1

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज-3

एससी दिव्यांग-1

ईडब्ल्यूएस दिव्यांग-1

ओबीसी दिव्यांग-1

हिमालयन इंस्टीट्यूट-8

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-1

अनारक्षित दिव्यांग-2

एससी ओपन-2

एससी सैन्य आश्रित-1

एससी दिव्यांग-

ओबीसी दिव्यांग-1

एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज-15

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-1

अनारक्षित दिव्यांग-2

एससी ओपन-7

एससी सैन्य आश्रित-1

एससी दिव्यांग-1

एससी महिला-1

ओबीसी सैन्य आश्रित-1

ओबीसी दिव्यांग-1

सीमा डेंटल-7

अनारक्षित स्वतंत्रता सेनानी-1

अनारक्षित दिव्यांग-2

अनारक्षित सैन्य आश्रित-2

एससी सैन्य आश्रित-1

एससी दिव्यांग-1