भगदड़ का डर

महाकुंभ के दौरान इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से भी एडमिनिस्ट्रेशन ने सबक लिया है। होली को देखते हुए होने वाली भीड़ के दौरान भी पूरे प्रिकॉशंस लिए जा रहे हैं। जनरल कोच में पैसेजर्स को लाइन लगाकर एंट्री कराई जा रही है। इस अरेंजमेंट के साथ रेलवे अचानक से होने वाले प्लेटफार्म चेंज के हालात पर फोकस कर रहा है। इस संबंध में कंट्रोल रूम को भी सजग कर दिया गया है।

कर रहे हैं अवेयर

सिटी के रेलवे स्टेशंस पर की जाने वाले इस अरेंजमेंट के लिए आरपीएफ के साथ जीआरपी पुलिस की भी हेल्प ली गई है, जो ट्रेन के प्लेटफार्म पर आते ही जनरल पैसेंजर्स को लाइन में लगाकर सीट मुहैया करा रहे हैं। साथ ही उन्हें जहरखुरानी से बचने के लिए अवेयर कर रहे हैं।

लेडी पुलिस भी

सेफ्टी और सिक्योरिटी को लेकर रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने लेडी स्टाफ को भी ट्रेन में अलर्ट किया है। इसके अलावा लेडी कोच में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। बताया गया है कि यह सब लेडी कोच में बैठने वाले जेंट्स पैसेंजर को लेकर किया गया है।

की जा रही मॉनिटरिंग

रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों की मॉनिटरिंग करा रहा है। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ-जीआरपी इसकी कमान संभाले हुए हैं।

फोकस इन ट्रेनों पर

- आगरा फोर्ट - अहमदाबाद एक्सप्रेस

- कोटा - पटना एक्सप्रेस

- मथुरा - पटना एक्सप्रेस

- लश्कर एक्सप्रेस

- पंजाब मेल

- मरुधर एक्सप्रेस

- जोधपुर - हावड़ा एक्सप्रेस

- पैसेंजर और शटल ट्रेन

-ट्रेन में बढ़ते क्राउड को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। जो आगे भी जारी रहेगी।

-डीके मौर्या, डीएससी

आगरा डिवीजन, कैंट