- बीते साल 1350 रैंक तक फुल हुई थी सीटें इस बार पहले ही कट ऑफ 1800 रैंक तक जारी

- एलयू में एडमिशन के साथ स्टूडेंट्स को देखना होगा दूसरा विकल्प

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW (21 May): लखनऊ यूनिवर्सिटी के बीकॉम में एडमिशन के लिए अगर आप एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हुए हैं और आपकी रैंक 1800 या उससे ज्यादा है तो एडमिशन की उम्मीद छोड़ दें. इसकी वजह यह है कि इस बार पहले चरण की काउंसिलिंग में ही 1750 रैंक तक के स्टूडेंट्स से विकल्प मांग लिए गए हैं. ऐसे में इससे ज्यादा रैंक पर एडमिशन की उम्मीद न के बराबर है. वहीं पिछले वर्ष करीब 1350 रैंक तक ही यूनिवर्सिटी में बीकॉम की सीटें फुल हो गई थीं.

पहली ही कट ऑफ से सीटें फुल होने की संभावना

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मंगलवार को बीकॉम, एलएलबी फाइव ईयर, बीएससी बॉयो ग्रुप समेत दस कोर्सेस की कट ऑफ सूची जारी कर दी है. इन सभी कोर्सेस में ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसिलिंग होनी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन का दावा है कि पिछले वर्षो में अधिकतम जिस रैंक तक एडमिशन लिए गए हैं उस रैंक तक के सभी स्टूडेंट्स को इस बार काउंसिलिंग के पहले चरण में ही शामिल कर लिया गया है. एडमिशन को ऑर्डिनेटर प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि इस कट ऑफ के बाद सीट खाली रहने की संभावनाएं काफी कम हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को दूसरे विकल्पों को भी तलाशने की जरूरत है.

कोर्स वाइस कट ऑफ

बीकॉम-बीकॉम ऑनर्स कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 1750

ओबीसी 1 से 900

एससी 1 से 0632

एसटी 1 से 0031

एलएलबी फाइव ईयर कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 140

ओबीसी 1 से 75

एससी 1 से 65

एसटी 1

बीएससी मैथ्स ग्रुप कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 1200

ओबीसी 1 से 700

एससी 1 से 512

एसटी 1 से 22

बीएससी बायो ग्रुप कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 1000

ओबीसी 1 से 600

एससी 1 से 250

एसटी 1 से 11

बीसीए कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 200

ओबीसी 1 से 100

एससी 1 से 60

बीवोक रेनेवबेल एनर्जी कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 25

ओबीसी 1 से 4

एससी 1 से 2

यूजी मैनेजमेंट कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 1213

ओबीसी 1 से 226

एससी 1 से 70

एसटी 1 से 4

बीवीए-बीएफए कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 225

ओबीसी 1 से 119

एससी 1 से 49

डिप्लोमा प्रोग्राम इन फाइन आ‌र्ट्स कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 17

ओबीसी 1 से 4

एससी 1 से 5

बीएलएड कट ऑफ

ओपेन रैंक 1 से 2000