16 जीबी वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता
ई-कामर्स वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट के मुताबिक, मोटोरोला ने अपने 16 जीबी वैरिएंट्स वाले Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट मोटोरोला की एक्सक्लूसिव डीलर कंपनी है. मोटोरोला का यह Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन पहले 31,999 रुपये में आता था, जिसमें 2000 रुपये की कमी की गई है, जिसके चलते अब यह 29,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा कंपनी का वुड और लेदर बैक वाला स्मार्टफोन भी 2000 रुपये सस्ता होकर 31,999 रुपये में मिल रहा है. हालांकि कंपनी ने इसमें एक्सचेंज ऑफर भी दिया है, जिसके तहत Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन 23,999 रुपये में मिलेगा, वहीं वुड और लेदर वाला 25,999 रुपये में मिल रहा है.

2.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर
मोटोरोला कंपनी ने मोटो एक्स के अपने नये मॉडल Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.4.4 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Moto X (Gen 2) के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 2.5GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 2जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.

13एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Moto X (Gen 2) में 13एमपी का रियर कैमरा दिया है, इसके अलावा 8एमपी का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा. कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2300mAH की बैटरी मिलेगी. इसके साथ ही यह Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर ही मिलेगा. Moto X (Gen 2) स्मार्टफोन आपको ब्लैक, व्हॉइट बंबू कलर, ब्लैक लेदर कवर में मिलेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk