गलत पेपर बांटने के बाद यूपी बोर्ड ने उठाया एहतियाती कदम

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान इस बार नकल से ज्याद बोर्ड के अधिकारी पेपर का गलत बंडल खुलने से परेशान हैं। गलत पेपर का बंडल खुलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को संभल जिले में इंटरमीडिएट के अर्थशास्त्र का सेकेंड पेपर बांटने के मामले में बोर्ड ने संभल समेत आस पास के कई जिलों का पेपर बदल दिया है। बुधवार को अर्थशास्त्र के द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा नए पेपर से कराई जाएगी।

पेपर का दूसरा सेट पहुंचाया

संभल में इंटरमीडिएट में अर्थशास्त्र के प्रथम पेपर की जगह द्वितीय पेपर बांट दिया गया। इसकी जानकारी होते ही बोर्ड ने पेपर बदलने का निर्णय ले लिया। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रश्नपत्र का दूसरा सेट संभल समेत आसपास के अन्य जिलों में भेज दिया गया है। अब 28 फरवरी को परीक्षा नए पेपर से कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार रांग ओपनिंग की घटनाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। ऐसे में सभी मामलों की जांच भी कराई जाएगी।