-कॉलेज ने कोल्हान यूनिवर्सिटी को भेज दिया है प्रस्ताव

JAMSHEDPUR: वीमेंस कॉलेज में द्वितीय पाली में कक्षाओं का संचालन क्ख् सितंबर से किया जाएगा। इसके लिए कॉलेज द्वारा कोल्हान विवि को प्रस्ताव भेजा दिया गया है। यह जानकारी कॉलेज की प्रिंसिपल डा। शुक्ला माहांती ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरी पाली में फिजिक्स, केमेस्ट्री, जूलॉजी, बीकॉम एवं एमकॉम की कक्षाओं का संचालन दोपहर फ्.क्भ् बजे से शाम म्.फ्0 बजे तक होगा। उन्होंने बताया राज्य सरकार के आदेश पर लड़कियों को सुरक्षित आने जाने के लिए बस की भी व्यवस्था कालेज की ओर से की जा रही है और इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को दिया जा रहा है। उम्मीद है कि बहुत जल्द छात्राओं को बस की सुविधा मिलने लगेगी।

एक्रीडिटेशन को किया आवेदन

वीमेंस कॉलेज की ओर से नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) को एक्रीडिएशन के लिए आवेदन कर दिया गया है। कॉलेज का एलओआइ (लेटर ऑफ इंडेंट) हो चुका है। वूमेंस कॉलेज नैक से ए ग्रेड प्राप्त कॉलेज है। इसकी अवधि पूरी होने के पश्चात फिर से एक्रीडिटेशन के लिए आवेदन किया गया है।