आंदोलन के समर्थन में उतरे राजकीय मुद्रणालय के कर्मचारी

मिल रहे समर्थन से बोर्ड कर्मचारियों का हौसला और हुआ मजबूत

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद के बाहर बने कूड़ाघर को वहां से हटाने की मांग को लेकर धरना व प्रदर्शन कर रहे माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों के संघर्ष में अन्य कार्यालयों के कर्मी भी अपना समर्थन दे रहे हैं। गुरुवार को प्रिटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन भी उनके समर्थन में खड़ा हो गया। एसोसिएशन की ओर से की गई मीटिंग की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामसुमेर व संचालन ध्रुवनारायण ने किया। मीटिंग में माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों द्वारा परिषद के मुख्य द्वार पर नगर निगम द्वारा स्थापित कूड़ाघर को वहां से हटाने के लिए चलाए जा रहे आन्दोलन में सक्रिय रूप से सहयोग करने की बात कही गई। मीटिंग में कर्मचारियों ने नगर निगम प्रशासन की निंदा की।

तीसरे दिन भी जारी रहा आन्दोलन

कूड़ा घर हटाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने नगर निगम प्रशासन पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कहा कि लगातार पत्र लिखने व जानकारी देने के बाद भी निगम प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। इस अनदेखी को लेकर कर्मचारियों में रोष है। दो दिसंबर को आन्दोलन के सपोर्ट में कई अन्य नेताओं के आने की बात कही गई। शिक्षा निदेशालय के अध्यक्ष रंगनाथ मिश्र ने कहा कि मांग पूरी होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस मौके पर अजय कुमार भारती, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।