यूपी बोर्ड परीक्षाओं में सामूहिक नकल पर कार्रवाई के लिए बोर्ड ने भेजी सूची

पहले भी दो बार कई परीक्षा केन्द्रों को डिबार करने पर शासन ने लगाई थी मोहर

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने में जुटे बोर्ड की ओर से सूबे के 91 और केन्द्रों पर गाज गिराने की तैयारी है। बोर्ड की ओर से डिबार किए गए परीक्षा केन्द्रों की दो लिस्ट जारी करने के बाद अब तीसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी है। सूची शासन को भेजी जा चुकी है और वहां से स्वीकृति मिलते ही इन्हें डिबार कर दिया जाएगा। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शैल यादव ने बताया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

67 परीक्षाएं होंगी निरस्त

बोर्ड की ओर से अभी तक जारी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षाओं को निरस्त करने के बाद सूबे में कई अन्य परीक्षा केन्द्र की सूची तैयार की गई है। इसमें कुल 67 परीक्षाएं शामिल हैं। जबकि 12 ऐसे बोर्ड परीक्षा केन्द्र हैं। जहां पर उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रीनिंग कराने के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर बोर्ड की ओर से भेजा गया है। सचिव यूपी बोर्ड ने बताया कि लगातार निर्देश देने के बाद भी बड़ी संख्या में ऐसे परीक्षा केन्द्र रहे। जो नकल कराने में जुटे रहे। इसलिए नकल कराने के आरोप में इन परीक्षा केन्द्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।