बोर्ड परीक्षा के दौरान जरूरत पर यूपी बोर्ड करेगा इन केन्द्रों का प्रयोग

पहली बार यूपी बोर्ड में लागू हो रही ऐसी व्यवस्था

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं में इस बार कई नए बदलाव दिख रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम अक्टूबर में जारी कर दिया। बोर्ड परीक्षा के लिए पहली बार यूपी बोर्ड नई व्यवस्था की तैयारी कर रहा है। इसके अन्तर्गत इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान स्टैंडबाई के लिए भी परीक्षा केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। इससे परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या खड़ी ना हो सके। इसके लिए बोर्ड की ओर से कवायद शुरू हो गई है। जिससे परीक्षा केन्द्र के साथ ही स्टैंड बाई केन्द्रों का निमार्ण भी फाइनल किया जा सके।

गड़बड़ी पर बदल जाएगा केन्द्र

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बोर्ड ने स्टैंड बाई पर केन्द्र भी तैयार करने की प्लानिंग की है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा केन्द्र के अलावा इन केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत या फिर गड़बड़ी की सूचना पर केन्द्र को निरस्त करके स्टैंड बाई पर रखे परीक्षा केन्द्रों में से किसी को भी परीक्षा केन्द्र बना दिया जाएगा। जिससे नकल माफियाओं की मनमानी को रोका जा सके। सभी जिलों में बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की संख्या के हिसाब से स्टैंड बाई के लिए केन्द्रों का निर्माण किया जाएगा।