माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने देर शाम जारी किया फाइनल रिजल्ट

हिन्दी, वाणिज्य, इतिहास व नागरिक शास्त्र विषयों की सूची घोषित

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से बुधवार की शाम पीजीटी 2011 में चार विषयों के फाइनल परिणाम जारी कर दिए गए। चयन बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने चारों विषय हिन्दी, वाणिज्य, इतिहास और नागरिक शास्त्र के फाइनल परिणाम और चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। बोर्ड के सचिव ने बताया कि चारों विषयों के फाइनल रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर अपलोड है। अभ्यर्थी चारों विषयों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

86 पदों पर हुआ है चयन

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से जारी परिणाम में चारों विषयों को मिलाकर कुल 86 पदों पर चयन किया गया है। इसमें पीजीटी हिन्दी के लिए 48, वाणिज्य के 11, इतिहास के 10 और नागरिक शास्त्र विषय के 17 पद शामिल हैं। गौरतलब है कि पीजीटी 2011 लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इंटरव्यू के बाद से अभ्यर्थियों को फाइनल रिजल्ट का इंतजार था। बुधवार को बोर्ड की तरफ से फाइनल रिजल्ट जारी किया गया।