-कोनिया स्थित मकान में पुलिस ने की छापेमारी, आठ लाख कैश बरामद

-आधा दर्जन मोबाइल, सेट बाक्स टीवी व कई रजिस्टर भी लगे हाथ

varanasi@inext.co.in

VARANASI : आईपीएल मैच पर धुआंधार लग रहे सट्टा पर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आदमपुर थाने के कोनिया स्थित एक मकान से तीन सटोरियों को सवा आठ लाख कैश के संग अरेस्ट किया. खेल का भंडाफोड़ करते हुए मकान से आठ मोबाइल, टीवी, सेट अप बॉक्स, एक दर्जन रजिस्टर व कैलकुलेटर भी बरामद किया गया है. पकड़े गए आरोपियों को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी ने बताया कि आदमपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कोनिया स्थित विजयीपुर एक मकान में आईपीएल की सट्टेबाजी जोरों पर चल रही है. आदमपुर इंस्पेक्टर आशुतोष ओझा व क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह मय फोर्स पहुंचे तो सन्नी के मकान से मैच खेलने व भाव लगाने की आवाज सुनाई दी. जांच पड़ताल के बाद तय हो गया कि सट्टेबाजी चल रही थी.


करते थे कोड भाषा में बात

एसपी क्राइम ज्ञानेंद्रनाथ ने बताया कि मकान की तलाशी ली गई तो एक रूम में नितिन पांडेय उर्फ सनी, शिवपुर निवासी प्रकाश निगम और गुड्डू सोनकर निवासी आदमपुर के पास से आठ मोबाइल, आठ लाख दस हजार रुपये कैश, 11 रजिस्टर व एक कैलकुलेटर भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला कि बरामद रुपये सट्टा लगाने के लिए बुकिंग के तौर लिया गया था. सीओ कोतवाली बृजनंदन राय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कोड भाषा में बात करते हुए सट्टा लगाते थे, इस अवैध काम के लिए कई एजेंट भी रखे हुए थे. सीओ क्राइम स्नेहा तिवारी ने बताया कि इनके और भी साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.