करजत में रविवार देर रात करीब 310 यंगस्टर्स को पुलिस ने उस समय अरेस्ट किया जब वो एक ‘शांति यात्रा’ को एंज्वॉय कर रहे थे. चौंकिए मत, दरअसल ‘शांति यात्रा’ एक कोड वर्ड था जिसे पार्टी ऑर्गनाइजर्स ने रेव पार्टी में यंगस्टर्स को इनवाइट करने के लिए यूज किया था. करीब दस सालों से ड्रग्स के सौदागर इन पार्टियों में कोड वड्र्स के तहत इंडियन यंगस्टर्स के बीच नशे का बाजार तैयार करते आ रहे हैं.

चरस के लिये ‘कैटरीना’ और कोकीन के लिये ‘करीना’

‘राखी’ और ‘बेबो’ सब मौजूद

यह पहली बार नहीं है जब ‘शांति यात्रा’ जैसा कोई कोड वर्ड किसी रेव पार्टी के साथ जुड़ा है. भारत में करीब दस साल पहले ऐसी पार्टीज का ट्रेंड शुरू हुआ था. उस समय से ही ऑर्गनाइजर्स समय-समय पर ऐसे ही कोड वर्डस के जरिए यंगस्टर्स को अट्रैक्ट करने की कोशिश करते आ रहे हैं. यह कोड वर्डस ज्यादातर पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के नाम पर बेस्ड होते हैं. इसके लिए करीना से लेकर राखी सावंत का नाम यूज किया जाता है.

Places के भी code words

मुंबई और गोवा के डिफरेंट प्लेसेज पर ऑर्गनाइज होने वाली पार्टियों के लिए भी एक कोड वर्ड तय किया गया है. एग्जांपल के तौर पर मड आइलैंड के लिए ‘मिडीलैंड’, गोराई बीच के लिए ‘गार्डन’, ठाणे के घोड़बंदर रोड पर होने वाली पार्टी के लिए ‘कालाघोड़ा’ और गोवा में होने वाली किसी पार्टी के लिए ‘सी फेस’ का यूज ऑर्गनाइजर्स और ड्रग पैडलर्स करते हैं.

Social networking sites जरिया

रविवार को ‘शांति यात्रा’ के नाम से पुणे में हुई रेव पार्टी के लिए ऑर्गनाइजर्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का यूज इंविटेशन भेजने के लिए किया. इससे पहले 2009 में पुणे में ऐसी ही एक रेव पार्टी पर जब पुलिस ने छापा मारा तो पता लगा कि उसका इनवाइट ऑरकुट के जरिए लोगों को भेजा गया था. इस पार्टी के दौरान पुलिस ने 284 लोगों को अरेस्ट किया था. यह उस समय की सबसे बड़ी रेव पार्टी थी. फेसबुक और ऑरकुट के जरिए तो लोगों को इंफॉर्म किया ही जाता है साथ ही उन्हें मैसेजेस भेजकर भी पार्टी अटेंड करने की रिक्वेस्ट की जाती है. पुलिस के मुताबिक ऐसी पार्टीज की इंफॉर्मेशन हासिल करने के लिए एक हजार रुपए अदा करने पड़ते हैं. जबकि अगर इसे एंज्वॉय करना है तो उसके लिए प्रति व्यक्ति चार हजार रुपए एक्सट्रा देने पड़ेंगे.

अजब-गजब Codes

चरस के लिये ‘कैटरीना’ और कोकीन के लिये ‘करीना’

 

कुछ पॉपुलर कोड वड्र्स इस तरह से होते हैं-

1. अगर पार्टी में किसी को चरस चाहिए तो उसका कोड वर्ड होता है ‘कैटरीना’. इस कोड वर्ड के साथ ही उसे चरस मिल पाएगी.

2. कोकीन का नशा करने वालों को ‘करीना’ नाम लेना होता है और उन्हें यह मजा मिलता है.

3. पिछले कुछ समय में हुई ज्यादातर रेव पार्टीज का कोड वर्ड 420 रखा गया था.

4. ‘ए पैकेट ऑफ ऐश्वर्या’ यह कोड वर्ड वह लोग यूज करते हैं जिन्हें एक ग्राम कोकीन चाहिए.

5. एक और ड्रग्स कैटामाइन हाइड्रोक्लोराइड को राखी सांवत का नाम सप्लायर्स ने कोड वर्ड के तौर पर दिया हुआ है.

 

National News inextlive from India News Desk