- आवेदनों को डिजिटल साइन से लॉक करें बीएसए

- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को भेजा निर्देश

ALLAHABAD: लंबे समय से अन्तर जनपदीय तबादलों के इंतजार में बैठे परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए यह खबर बेहद राहत देने वाली है। गृह जनपद या मनचाहे जिलें तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद में फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में अंतर जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को डेटा लॉक कर दे। जिससे अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। सभी बीएसए को शिक्षकों के डेटा को डिजिटल साइन से लॉक करने का निर्देश दिया गया है।

4 जून तक का बीएसए को मिला समय

अंतर जनपदीय तबादलों के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए ऑन लाइन आवेदन को सभी जिलों के बीएसए को 4 जून को 11 बजे तक डिजिटल साइन से लॉक करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन के डेटा को डिजिटल साइन से लॉक किए बगैर कोई भी बीएसए को कार्यमुक्त नहीं होने का निर्देश सचिव बेसिक शिक्षा संजय सिन्हा की तरफ से दिया गया है। गौरतलब है कि अंतर जनपदीय तबादलों के लिए इस बार ऑन लाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों ने आवेदन किया था। शिक्षकों द्वारा आवेदन में भरे जाने वाले डिटेल का सत्यापन जिलों के बीएसए को करने का निर्देश दिया गया था। ऐसे में आवेदन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बीएसए की होगी।