सचिव परीक्षा नियामक ने शासन को भेजा प्रस्ताव

शासन की हरी झंडी मिलते ही शुरू होगा ऑन लाइन आवेदन

ALLAHABAD: बीटीसी 2016 में दाखिले के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही प्रशिक्षण के लिए सूबे के सभी डायट और निजी बीटीसी कालेजों में दाखिले के लिए ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा नियामक की ओर से शासन को आवेदन और दाखिले के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद मई लास्ट वीक या जून के फ‌र्स्ट वीक में प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

दो लाख सीटों पर होना है दाखिला

सूबे के डायट और बीटीसी के निजी कालेजों की दो लाख सीटों पर बीटीसी 2016 के दाखिले होने हैं। इसमें सूबे के 64 जिला प्रशिक्षण संस्थान में सीटों की संख्या 10500 है। जबकि निजी बीटीसी कालेजों की बात करें तो यहां पर दाखिले के लिए कुल कालेजों की संख्या 2595 है। इनमें सीटों की संख्या 1,81,750 है। इसमें 144 माइनॉरिटी कॉलेज की 12100 सीटों को भी शामिल किया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी सुक्ता सिंह ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद मई में ऑन लाइन आवेदन के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी प्रशिक्षण सेशन में सुधार के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन अभी 2016 बीटीसी दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू होनी है।