लोक सेवा आयोग के पीसीएस जे प्री 2018 परीक्षा परिणाम घोषित

6041 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीसीएस जे प्री 2018 परीक्षा का परिणाम शनिवार की शाम जारी कर दिया। यह परीक्षा परिणाम बीते 16 दिसम्बर को हुई परीक्षा के मात्र 21 दिनो के भीतर जारी कर दिया गया है। आयोग सचिव जगदीश की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में कुल 6041 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। कहा गया है कि परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इसके साथ ही दोनो प्रश्न पत्रों की उत्तकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। पीसीएस जे की मुख्य परीक्षा 30, 31 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रयागराज एवं लखनऊ जनपद में प्रस्तावित है।

परीक्षा का विवरण

पीसीएस जे प्री में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 64,691 थी।

इस परीक्षा में 38,209 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

प्रयागराज में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 16,675 थी।

9978 यानि 59.84 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और 6697 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।

प्री की परीक्षा प्रयागराज, आगरा, लखनऊ एवं मेरठ के 141 केन्द्रों में करवाई गई थी।

प्रयागराज में परीक्षा का आयोजन 35 केन्द्रों पर किया गया।

इसमें पहली बार माइनस मार्किंग भी लागू की गई थी।

इस भर्ती में पदों की कुल संख्या 610 है।

18 जनवरी से सम्भागीय निरीक्षक का साक्षात्कार

PRAYAGRAJ: यूपीपीएससी ने सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक परीक्षा 2014 का परिणाम बीते 21 दिसम्बर को घोषित किया था। इस भर्ती परीक्षा का साक्षात्कार 18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य करवाया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए अपना साक्षात्कार ज्ञाप तथा अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करने की सुविधा शीघ्र दी जाएगी।

06 विषयों के लिए हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने दूसरे चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का आयोजन शनिवार को किया। विज्ञापन संख्या 47 के तहत लिखित परीक्षा में परीक्षार्थी की संख्या 16,965 थी। इसमें से 11,135 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 5830 परीक्षार्थियों ने परी्रक्षा छोड़ दी। परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच था। प्रयागराज में परीक्षा का आयोजन 33 केन्द्रों पर किया गया। यह परीक्षा मात्र 06 विषय हिन्दी, अर्थशास्त्र, उर्दू, रसायन विज्ञान, इतिहास एवं शारीरिक शिक्षा विषय के लिए कराई गई।

लिखित परीक्षा को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। आयोग द्वारा परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न किए जाने के लिए उड़नदस्ते तथा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई। आयोग परिवार व प्रशासन का इसमें पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है।

वंदना त्रिपाठी,

सचिव उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग