प्री क्वालीफाई करने वाले मेंस के लिए नहीं कर पाए आवेदन

सचिव से ऑनलाइन आवेदन के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की पीसीएस प्री 2017 परीक्षा क्वालीफाई करने वाले तकरीबन ढाई सौ अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा का ऑनलाइन फार्म फिल करते समय करारा झटका लगा है। दरअसल, प्री एग्जाम क्वालीफाई करने वाले अच्छी तादात में ऐसे अभ्यर्थी हैं। जिन्होंने अलग-अलग कारणों के चलते अंतिम समय पर फार्म भरने की कोशिश की। लेकिन, सर्वर की प्रॉब्लम के चलते वे फार्म को पूर्ण ही नहीं कर सके।

आयोग पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र

परीक्षा में सफल ऐसे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लोक सेवा आयोग पहुंचकर सचिव से मुलाकात की और उन्हें आवेदन को पूर्ण करने के लिए अलग से समय निर्धारित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। परीक्षा में सफल आशुतोष सिंह ने बताया कि ज्यादातर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के लिए जिले का नाम और विषय नहीं भर सके हैं। पहले आवेदन पत्र को भरने के लिए अंतिम तिथि 05 फरवरी तक निर्धारित थी। ज्ञापन देने वालों में जूना सिंह, भानु पांडेय, अनुज सिंह, राजेश पाठक, अंशु सिंह, बृजेश चौधरी, देवेन्द्र कुमार, विवेक निरंजन आदि शामिल हैं।