व्हिस्लब्लोअर्स ने शिकायतें दर्ज कराई
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अब जल्द ही इन्वेस्ट कराने वाली फर्जी वेबसाइट्स की दुकान बंद करा देगी. इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेगुलेटर की नजर में ऐसी 50 से ज्यादा वेबसाइट्स हैं. इनमें से कुछ ऐसी वेबसाइट्स भी हैं, जिनके खिलाफ इनवेस्टर्स और व्हिस्लब्लोअर्स ने शिकायतें भी दर्ज कराई हैं. बावजूद इसके वे अपने फ्रॉड से बाज नहीं आ रही हैं.हालांकि इस गैरकानूनी कारोबार की वजह से कई लोगों के खिलाफ केस भी चल रहा है. सबसे खास बात तो यह है कि इन वेबसाइट्स में कई को ऑपरेट करने वाला एक ही व्यक्ित है. इतना ही नहीं इनके कामकाज का तरीका यह है कि वे रजिस्टर्ड मार्केट इंटरमीडियरीज के तौर पर ही इनवेस्टर्स से पैसा लेती हैं.

 

'रातोंरात करोड़पति' बनने के वादे
इन दिनों सेबी कैंपेन चला रही है. इस कैंपेन के जरिये समझाया जा रहा है कि ' कम समय में ज्यादा रिटर्न का मतलब है मुसीबत.' इनवेस्टर्स को चेतावनी भी दे जा रही है कि 'रातोंरात करोड़पति' बनने के वादे में न फंसे. वहीं इस महीने की शुरुआत में सेबी ने ऐसी आठ एंटिटीज को पकड़ा था, जो अपनी वेबसाइट्स के जरिये खुद के स्टॉक ब्रोकर्स और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स होने का दावा कर रही थीं. इसके आलवा सेबी ने का कहना है कि ये वेबसाइट्स इनेवस्टर्स को 'बरगला' रही हैं और इन्वेस्टर्स को 'गलत' ब्योरा दे रही हैं. इस मामले में अभी व्यापक जांच होना बाकी है. मामले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी. इतना ही नहीं सेबी ने ट्रेडफास्ट सिक्योरिटीज, गुड टाइम सिक्योरिटीज को अगले आदेश इनवेस्टर्स से पैसा लेने पर पाबंदी लगा दी है. 

 Hindi News from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk