kanpur@inext.co.in

KANPUR : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानि एनआईए द्वारा दिल्ली, अमरोहा समेत यूपी में पकड़े गए कई आतंकियों का कानपुर कनेक्शन सामने आने से शहर पर एक बार फिर 'बड़ा खतरा' मंडराने लगा है। खुफिया एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। पिछले तीन दिनों के अंदर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने शहर के एक दर्जन से ज्यादा संदिग्ध युवकों को चिंहित कर उन पर 'नजर' रखना भी शुरू कर दिया है। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट के हाथ लगी एक खुफिया रिपोर्ट में ऑपरेशन जाजमऊ का खुलासा हुआ है। दहशतगर्दों के लिए कानपुर का जाजमऊ इलाका 'पनाहगाहÓ बन गया है। ऐसे में खुफिया एजेंसियों ने कानपुर समेत जाजमऊ के हर कोने के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

गणेश मंदिर था निशाने पर

इंटेलीजेंस ब्यूरो के पूर्व अधिकारी वीके सिंह बताते हैं कि कानपुर हमेशा से अतिसंवेदनशील शहरों में आता है। यहां पर स्लीपिंग मॉड्यूल और दशहतगर्द पनाह लेने आते रहे हैं। पिछले कुछ सालों से आतंकी यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं। इसकी पुष्टि 2017 और 2018 में शहर से पकड़े गए आतंकियों से भी हो चुकी है। करीब दो महीने पहले चकेरी से पकड़े गए आतंकी के पास से घंटाघर गणेश मंदिर का नक्शा बरामद हुआ था। पूछताछ में उसने बताया था कि मंदिर में धमाका करने के साथ ही एके-47 से गोली चलाने की साजिश रची थी।

'प्रोफाइल' पर भी निगाह

जाजमऊ में पिछले साल आईसआईएस के खुरासान मॉड्यूल के आतंकी पकड़े गए थे, जबकि उनका एक साथी सैफुल्लाह लखनऊ में एटीएस के एनकाउंटर में मारा गया था।  एटीएस और एनआईए की पूछताछ में आतंकियों ने बताया कि दहशतगर्द शहर के युवाओं को बहकाकर यहां पर अपना नेटवर्क खड़ा करना चाहते थे। कई युवा सोशल मीडिया के जरिए दहशतगर्दों के संपर्क में हैं। इसके बाद से ही एटीएस और एनआईए की टीम यहां के संदिग्ध युवाओं के मूवमेंट पर 'नजर' रख रही है। सुरक्षा एजेंसी सोशल मीडिया में एक्टिव सैकड़ों संदिग्ध प्रोफाइल को चिंहित कर जांच कर रही है। जिसमें कई प्रोफाइल शहर में रहने वाले युवाओं की है। उन पर सुरक्षा एजेंसी नजर रख रही है।

'लिस्निंग' में लगाए संदिग्ध के मोबाइल

शहर में चिंहित संदिग्ध युवकों के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए खुफिया एजेंसीज उनके मोबाइल नंबर्स की सीडीआर को खंगाल रही है। साथ ही उनके कॉल को 'लिस्निंग' पर लगाया गया है, ताकि अगर वे साजिश रच रहे हैं तो उसका खुलासा हो सके। खुफिया से जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक करीब दो दर्जन मोबाइल सुरक्षा एजेंसियों के टारगेट पर हैं।

एटीएस के निशाने पर सुहैल की पत्नी, होगी पूछताछ

Crime News inextlive from Crime News Desk