सावधान रहें, सुरक्षित रहें

घर में ताला लगाकर आपका कहीं जाना चोरों को न्यौता देने के बराबर है। अब तो घर में रहते हुए भी चोर वारदात को अंजाम दे जाते है। शहर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। कोई मोहल्ला चोरों की नजर से छूटा नहीं है। घर की सुरक्षा आपके हाथ में है। यही कारण है कि सिक्योरिटी इक्यूवमेंट्स और गाड्र्स की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

दहशत का माहौल

पुलिस के अनुसार पिछले चार माह के दौरान सिटी में चोरी की 81 वारदातें हुई हैैं। 72 मर्डर हो गए। लूट की 76 घटनाएं हुईं। डकैतों ने पांच वारदातों को अंजाम दिया। इस माहौल में लोगों को अपने स्तर पर सुरक्षा करने पर मजबूर कर दिया है।

खुद करें इंतजाम

घर से बाहर जाते वक्त लोग किसी को बताना जरूरी नहीं समझते। ज्यादा से ज्यादा पड़ोसी को देखभाल की जिम्मेदारी देकर चले जाते हैं, वो भी कब तक देखेगा। ताला लगाकर जाएंगे तो चोर कहीं से भी एंट्री कर लेगा। ऐसे में खुद आपको सिक्योरिटी का इंतजाम करना होगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे और कई सिक्योरिटी इंस्टूमेंट बाजार में हैं।

सीसीटीवी कैमरे

आपके घर की सुरक्षा के लिए काफी सिक्योरिटी इक्यूवमेंट्स बाजार में हैं, जिनकी कीमत आपके घर में रखे माल से बहुत कम है। सीसीटीवी कैमरा आम है। इसकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से तय होती है। लेकिन, इसे लगाकर आप चैन की नींद सो सकते हैैं।

सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम

सीसीटीवी कैमरों की रेंज 1800 रुपए से स्टार्ट होती है। एक कैमरा ऐसा भी है जिसकी कंट्रोल यूनिट आपके साथ रहेगी और आप रिमोट से कैमरे का डायरेक्शन चेंज करते हुए घर में हो रहे हर मूवमेंट पर अपनी नजर रख सकते हैं। कई कैमरे हाई रेजूल्यूशन के होते हैं। जिनकी क्वालिटी बहुत शार्प होती है। कई कैमरे वायरलेस होते हैं।

सिक्योरिटी इक्यूवमेंट्स

मार्शल सिक्योरिटी सर्विसेज ने घरों की सुरक्षा के लिए एक फॉरेन इक्यूवमेंट्स का डेमोस्ट्रेशन भी किया। इसमें पांच नंबर फीड किए जा सकते हैैं। जैसे ही कोई बदमाश दरवाजा खोलने की कोशिश करेगा, इसकी सूचना फीड किए गए फोन नंबर्स पर पहुंच जाएगी। इस पीआरआई (प्री इंफारमेशन रिकॉर्डर) बोला जाता है। यानि घटना की सूचना देने वाला रिकॉर्डर है।

ये भी इक्यूवमेंट्स

बढ़ते अपराध को देखते हुए आप अपने दरवाजे पर वीडियो फोन भी लगवा सकते हैं। घर में घुसने से पहले आप बाहर के व्यक्ति को जान सकते हैं। आप डोर बेल कैमरा भी लगवा सकते हैं। इसके अलावा आरएफआईडी कंट्रोल सिस्टम यानि कार्ड स्वैप एंट्री सिस्टम, बायोमैट्रिक एक्सेस कंट्रोल सिस्टम भी बाजार में उपलब्ध हैैं।

आए दिन चोरियां

- 17 मई 2013 की रात को चोरों ने सोफीपुर में हनुमान मंदिर के ताले तोडक़र दानपात्र से रुपए और उनका सोने का मुकुट चोरी कर लिया। इसी रात तोपखाना स्थित शनि मंदिर से भी दानपात्र तोडक़र रुपए चोरी कर लिए थे।

- 13 मई जागृति विहार सोमदत्त रोड पर दिन दहाड़े जिला सहकारी बैंक में बदमाश डकैती डाल गए और कैश लूटकर फरार हो गए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की चिप भी ले गए।

चोरियों की लिस्ट

- 15 मई कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी में चोरों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया। परिवार के लोग सोते रहे और चोर ग्रिल उखाडक़र चोरी करके निकल गए।

- 7 मई टीपी नगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा में चोर एक घर में छत से होते हुए घर में घुसे और चोरी करके निकल गए, लेकिन घर वालों को पता ही नहीं चला।

- 2 मई को सिविल लाइन एरिया के प्रभात नगर में एक अधिवक्ता अपनी भतीजी की शादी में गए और पीछे से चोर उनका घर खंगाल गए।

- 11 मार्च को मेडिकल थाना क्षेत्र के सेक्टर सात में अंडर ट्रेनी आईपीएस का घर चोरों ने खंगाल डाला।

- 21 मार्च हजारी की प्याऊ के पास भगवान शिव साईं मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात की। सीसीटीवी में चोर आया लेकिन पता नहीं चला।

- 11 अप्रैल को नौचंदी थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एक साथ सात घरों से माल समेटकर ले गए चोर और लोग सोते रहे।

- 16 अप्रैल नौचंदी क्षेत्र के सेक्टर तीन में एक साथ तीन घरों में चोरी की वारदात हुई और लोग सोते रहे।

- 22 अप्रैल जागृति विहार के विनायक अपार्टमेंट में ऑटो मोबाइल कंपनी के कर्मचारी के घर को चोर खंगाल गए।

सावधानी जरूरी है

- कहीं जा रहे हैैं तो घर में ताला लगाकर न जाएं।

- कोशिश करें कि घर में कोई व्यक्ति जरूर रहे।

- अगर ताला लगाना जरूरी है तो पड़ोसी को जरूर बताएं।

- पड़ोसी से आग्रह करें कि वो आपके घर पर नजर रखे।

- जाने से पहले प्रेस वाले, सब्जी वाले, दूध वाले को मना कर दें।

- अगर अधिक दिनों तक घर खाली रहने वाला है तो सिक्योरिटी कंपनीज से गार्ड हायर करें।

- घर में रहते हुए भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें।

- गोपनीय तरीके से घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं।

खुद करें सिक्योरिटी का इंतजाम

- एक दिन के लिए गार्ड की 12 घंटे ड्यूटी का खर्च 300 रुपए।

- एक दिन के लिए गनमैन की 12 घंटे ड्यूटी का खर्च 500 रुपए।

- 12 घंटे के लिए एक गार्ड का मंथली खर्च 5500 रुपए।

- 12 घंटे के लिए एक गार्ड एसओ का मंथली खर्च 6500 रुपए।

- 12 घंटे के लिए एक गनमैन का मंथली खर्च 9 हजार रुपए।

'पुलिस हर जगह, हर वक्त मौजूद नहीं रह सकती है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। सिक्योरिटी के लिए बाजार में कई इक्यूवमेंट्स मिल रहे हैैं। लोग अगर इनका यूज करेंगे तो काफी हद तक सुरक्षित रहेंगे.'

-ओपी सिंह

एसपी सिटी