- मेडिकल कॉलेज से सहजनवां तक करेंगे यात्रा

- हर रूट पर सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे कर्मचारी

GORAKHPUR: शहर में बुधवार को दिनभर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहेंगे। उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस काफी सतर्क हैं। दो दिन पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारी भी गोरखपुर पहुंच गए थे। मंगलवार दोपहर तक कांग्रेस उपाध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी मंथन करते रहे। मंगलवार रात राहुल गांधी के गोरखपुर पहुंचने के प्लान को देखते हुए तैयारियों को अमलीजामा पहना दिया गया। किसान यात्रा के निकलने पर थोड़ी देर तक आवागमन रोक दिया जाएगा। भीड़ की वजह से गोरखपुराइट्स को आवागमन में प्रॉब्लम हो सकती है।

बीआरडी से लेकर सहजनवां तक तैयारी

पूर्व घोषित प्रोग्राम के अनुसार मंगलवार की रात करीब आठ बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष गोरखपुर पहुंच जाएंगे। बुधवार सुबह 10 बजे वह मेडिकल कॉलेज के इंसेफेलाइटिस वार्ड में पेंशेट का हालचाल लेने पहुंचेंगे। वहां करीब एक घंटे रहने के बाद वह 11 बजे यूनिवर्सिटी चौराहे पर आएंगे। यूनिवर्सिटी चौराहे से उनकी किसान यात्रा शुरू होगी। सिटी मॉल, गणेश चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा होते हुए टाउनहाल पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद बैंक रोड, अग्रसेन तिराहा, बक्शीपुर, नखास चौक, मदीना चौराहा, घोस कंपनी, शास्त्री चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहे पहुंचेंगे। वहां लोगों को संबोधित करेंगे। वहां से इलाहाबाद बैंक तिराहा, फिराक चौराहा, रुस्तमपुर होते हुए नौसढ़, कालेसर होकर सहजनवां के सहिजना गांव में पहुंचेंगे।

छत पर रहेगी पुलिस, हाेगी निगरानी

किसान यात्रा के गुजरने वाले रास्तों पर पुलिस की खास निगहबानी रहेगी। यात्रा के रूट पर 50 जगहों को चिह्नित किया गया है। जहां पर छतों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। दूरबीन से पुलिस कर्मचारी हर हरकत पर नजर रखेंगे। खुफिया विभागों के लोग भी भीड़ के बीच मौजूद रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

इतनी फोर्स को मिली तैनाती

एसपी 03

सीओ 07

एसओ 22

एसआई 150

कांस्टेबल 1000

हेड कांस्टेबल 250

टीएसआई 01

ट्रैफिक पुलिस 40

पीएसी दो कंपनी

वर्जन

शहर में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हेमराज मीणा, एसपी सिटी