बिजली काटकर मरम्मत के बहाने से हुआ दाखिल

मुंबई के दिल दहला देने वाले पल्लवी पुरगकायस्थ के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. ये वारदात 2012 की है जब बिल्डिंग के गार्ड ने पल्लवी का उसके घर में खून कर दिया था. हाई प्रोफाइल वकील पल्लवी पुरकायस्थ हत्या कांड में कोर्ट ने बिल्डिंग के गार्ड सज्जाद मुघल को दोषी करार दिया है. कोर्ट सज्जाद को 3 जुलाई को सजा सुनाएगी. पल्लवी की हत्या 9 अगस्त, 2012 को हुई थी. वारदात के दिन गार्ड सज्जाद ने 25 साल की वकील पल्लवी पुरकायस्थ के साथ पहले रेप करने की कोशिश की. जब वो नाकाम हो गया तो उसने पल्लवी की हत्या कर दी. दोषी सज्जाद वारदात की रात फ्लैट की बिजली काटकर मरम्मत के बहाने दाखिल हुआ था.

इस तरह पकड़ा गया

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान सज्जाद के हाथ में चोट के निशान देखे गए और लगातार पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए मृत पल्लवी के हाथ में मिले बालों के गुच्छे का मिलान सज्जाद के डीएनए से किया और सज्जाद पकड़ा गया.

कृषी मंत्री की बेटी

पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग के गार्ड ने पहले पल्लवी के साथ जबरदस्ती की कोशिश की और विरोध के बाद उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. दिल्ली में कृषी मंत्रालय में संयुक्त सचिव की 25 साल की बेटी पल्लवी पुरकायस्थ का शव उसके किराए के फ्लैट में खून से लथपथ हालत में मिला था. वो वहां अपने लिव-इन साथी अवीक सेनगुप्ता के साथ रहती थी.

National News inextlive from India News Desk