- 29 साल पहले हुई थी सात लोगों की हत्या, माफिया बृजेश है मामले में आरोपी

VARANASI

चंदौली के सिकरारा बलुआ में हुए हत्या कांड में जीवित बची पीडि़ता हीरावती देवी को शासन की ओर से सिक्योरिटी दे दी गयी है। हीरावती ने अपनी जान पर खतरा होने की गुहार लगायी थी। इसे संज्ञान में लेते हुए शासन ने गनर देने का आदेश दिया है।

हीरावती के पूरे परिवार को ख्9 साल पहले मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में माफिया बृजेश सिंह समेत अन्य पर मुकदमा चल रहा है। इससे पहले क्फ् जुलाई को जिला मुख्यालय और कचहरी परिसर में हत्याकांड से जुड़े पोस्टर लगने के बाद प्रशासन के होश उड़ गये थे। अधिकारियों ने पोस्टरों को हटवा दिया था। पोस्टर किसने लगाया था इसकी जांच भी की जा रही है। माना जा रहा है कि पोस्टर वार मुख्तार अंसारी पर जेल में हत्या क साजिश रचने के मामले का पलटवार है।

माफिया बृजेश को जमानत

सेंट्रल जेल में बंद माफिया बृजेश को बुधवार को गैंगेस्टर मामले में जमानत मिल गयी। इससे पहले पांच अन्य मामलों में उसे जमानत मिल चुकी है। क्998 में बृजेश सिंह के खिलाफ मुकदमा कायम कराया गया था और ख्008 में गिरफ्तारी हुई थी। एक मात्र गैंगेस्टर मामले में सुनवाई चल रही थी।