पांच से शुरू हो रहा है नवरात्र

गौरतलब है कि आगामी पांच अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है। इसके बाद दशहरा, फिर नाटी इमली भरत मिलाप, रामनगर में भोर की आरती, दीवाली और भईया दूज से पूरा शहर गुलजार रहेगा। लगातार फेस्टिवल्स के चलते शहर में भीड़ भी जबरदस्त रहेगी। ऐसे में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए पुलिस नवरात्र से ही खुद को तैयार करने में जुट गई है। इस बाबत एसएसपी ने मीटिंग में 24 पॉइंट्स के निर्देश जारी किए हैं। इनमें मुजफ्फनगर हिंसा के बाद जिले में पड़ रहे फेस्टिवल्स को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने, धार्मिक स्थलों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों को दृष्टिगत रखते हुए सेंसेटिव और मोस्ट सेंसेटिव एरियाज में पुलिस बल तैनात करने आदि निर्देश प्रमुख हैं। शहर में बनाए गए सिक्योरिटी पॉइंट्स पर तैनात पुलिस कर्मियों को हैंडलेस वायरलेस सेट अवेलेबल कराया जाएगा।

ये हैं निर्देश

- पूजा पंडालों के निकट और संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल चक्रमण करेंगे थानेदार।

- पैदल चक्रमण के दौरान जरूरत की जगहों पर होगी पुलिस बल की तैनाती।

- ज्यादा भीड़ वाले पूजा पंडालों के आसपास कराई जाएगी बैरिकेडिंग और लगाए जाएंगे बैरियर।

- आग से बचाव के लिए फायर सर्विस की कई टीमें करेंगी पंडालों की जांच, हर टीम में होंगे पांच मेंबर्स।

- पंडालों में और उसके आसपास पानी से भरे डम और बालू रखने का निर्देश।

- पंडालों के ऊपर से गुजरने वाले इलेक्ट्रिक वायर्स पर इन्सुलेटर यूज करने का आदेश।

- सिविल ड्रेस में जेंट्स व लेडीज पुलिसकर्मियों की होगी पंडालों में तैनाती।

- तैनात पुलिसकर्मियों को टॉर्च और एण्टीराइट गियर से किया जायेगा लैश।

- पंडालों में एंट्री के अलावा रखने होंगे कई एग्जिट पॉइंट्स।

- हर थाना क्षेत्र में फेस्टिवल को लेकर मिनिमम 20 पुलिस मित्रों की होगी तैनाती।