शहर में कुछ खास बिल्डिंग्स हैं। उनकी सिक्योरिटी को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। अब तक इनकी सिक्योरिटी को लेकर कोई खास इंतजाम नहीं था। लेकिन, अब पुलिस प्रशासन जगा है। इसकी पहल सिटी एसपी सेन्ट्रल शिवदीप लांडे ने की। इसके लिए उन्होंने मीटिंग की। उसमें पटना सेन्ट्रल में आनेवाली सेंसेटिव बिल्डिंग्स की सिक्योरिटी को लेकर स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसिजर बनाने पर डिस्कस हुआ। इन बिल्डिंग्स की सिक्योरिटी की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी सिटी एसपी सेन्ट्रल ने एक माह के अंदर संबंधित अधिकारियों से मांगी है।

बनाई गई कमेटी

श्री लांडे ने पटना हाईकोर्ट, जंक्शन सहित एक दर्जन से अधिक जगहों की एसओपी बनाने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसके प्रेसिडेंट खुद सिटी एसपी सेंट्रल होंगे। वहीं डीएसपी, पीसीआर, सार्जेंट मेजर सहित पटना सेंट्रल के तीन डीएसपी मेंबर्स होंगे। यह कमेटी एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। इसी आधार पर सिक्योरिटी का मानक तय होगा। सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि इन जगहों पर कितने वाहनों का आना-जाना है और उनके रास्तों की भी जानकारी ली जाएगी।

इन जगहों की बनेगी एसओपी

- महावीर मंदिर

- पटना जंक्शन

- बुद्धा स्मृति पार्क

- जामा मस्जिद

- पटना हाईकोर्ट

- न्यू पुलिस लाइन

- रेल पुलिस लाइन

- मीठापुर बस स्टैंड

- बिस्कोमान भवन

- राजेन्द्र नगर टर्मिनल

- होटल मौर्या

- दूरदर्शन

- पीएमसीएच