- नारी निकेतन में पांच नए पद किए गए सृजित

- एक माह के भीतर नारी निकेतनों में इंस्टॉल होंगे सीसीटीवी कैमरे

DEHRADUN: नारी निकेतन में संवासिनी के साथ दुष्कर्म मामले के खुलासे के बाद समाज कल्याण निदेशालय ने प्रदेश के सभी नारी निकेतनों की सुरक्षा बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए हैं। नारी व बालिका निकेतनों में रिक्त चल रहे पदों को भी भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

निदेशालय ने प्रदेश के सभी ख्ख् नारी व बालिका निकेतनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए हैं। प्रत्येक निकेतन में एक माह के भीतर तीन से चार कैमरे लगाए जाएंगे। नारी निकेतन में पांच नए पद भी सृजित कर दिए गए हैं, जल्द वहां दो नई ट्रेंड केयर टेकर, एक धोबी, एक नर्स व एक संगीत शिक्षिका तैनात की जाएगी। निदेशालय ने प्रदेश के सभी नारी व बालिका निकेतनों में खाली पड़े नर्स, केयर टेकर व शिक्षिकाओं के पद भरने का भी निर्णय लिया है। निदेशालय के अनुसार प्रदेश में भ्0 पद रिक्त हैं।

'देहरादून के बाद अब प्रदेश के सभी नारी निकेतनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नारी निकेतन में सृजित पांच नए पदों पर शीघ्र नियुक्ति कर दी जाएगी.'

- वीएस धनिक, निदेशक, समाज कल्याण