मेन पर लगा स्कैनर, बढ़ाई गई फोर्स

आईजी सुरक्षा ने तैयार किया था ब्लूप्रिंट

GORAKHPUR: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मंगलवार को मंदिर के मेन गेट पर स्कैनर मशीन लगाई गई। मेन गेट पर पुरुष और महिलाओं के प्रवेश द्वार बनाकर अलग- अलग स्कैनर लगाने की योजना है। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा में लगी फोर्स बढ़ा दी गई है। 21 अप्रैल को आईजी सुरक्षा मुथा अशोक जैन ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर बदलाव के संकेत दिए थे। हाल के दिनों में मिले खुफिया इनपुट को देखते हुए गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

आईजी सुरक्षा ने लिया था जायजा

योगी के सीएम बनने के बाद से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर कवायद तेज हो गई है। साधु के वेश में आतंकी खतरे की संभावना को देखते हुए पुलिस इस मामले में गंभीर नजर आने लगी है। फरियादियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नया प्लान तैयार किया जा रहा है। मंगलवार को मंदिर के मेनगेट पर लगेज स्कैनर लगाया गया। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया। मंदिर कैंपस में आने जाने वालों की निगरानी के लिए करीब 60 कैमरे लगाने को लेकर मंथन हुआ।

इतनी फोर्स की तैनाती

एसआई 08

हेड कांस्टेबल 21

कांस्टेबल 60

महिला कांस्टेबल 11

होमगार्ड्स 69

महिला होमगार्ड्स 15

पीएसी दो कंपनी

बम डिस्पाेजल दस्ता

मंदिर में बढ़ाएंगे इतनी फोर्स

एसआई 06

महिला एसआई 02

हेड कांस्टेबल 09

कांस्टेबल 46

महिला कांस्टेबल 02

होमगार्ड्स 15

लगेज स्कैनर 02

सर्च मिरर 03

एक प्लाटून, डेढ़ सेक्शन पीएससी

सीसीटीवी कैमरा 54

यह किया जा रहा बदलाव

-मंदिर में सुरक्षा को देखते हुए एएसपी, सीओ की तैनाती होगी।

-मंदिर में आने वालों की जांच स्कैनर के जरिए की जाएगी।

-मंदिर के अंदर दुकान लगाने, स्थायी रूप से रहने वालों का परिचय पत्र बनेगा।

-सीएम आवास, कार्यालय की ओर हर किसी का आवागमन प्रतिबंधित होगा।

-मंदिर के हर कर्मचारी को परिचय पत्र और पास दिया जाएगा।

-रोजाना की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनाती होगी।

-भगदड़, अनहोनी से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी।

-मंदिर के आसपास बड़ी इमारतों की निगरानी होगी।

-इमारतों पर भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

-मंदिर कैंपस में अस्थायी दुकानें हटाई जा सकती हैं।

-मेले की तरह बैरीकेटिंग कराई जाएगी।