GORAKHPUR: बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गोरखपुर जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। डीआईजी जेल यादवेंद्र शुक्ल खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। डीआईजी के निर्देश पर गोरखपुर मंडलीय कारागार के सभी बैरकों की तलाशी भी कराई गई है। इसके अलावा मुलाकातियों की भी गहन तलाशी शुरू करा दी गई है। साथ ही बंदियों के लिए बाहर से आने वाले सामान की सघन जांच के बाद ही उसे अंदर जाने का निर्देश दिया गया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ। रामधनी की अगुवाई में सोमवार सुबह ही बैरकों का निरीक्षण किया गया। मिलेनियम, नेहरू, तन्हाई और हाई सिक्योरिटी बैरक की सघन तलाशी ली गई। इन बैरकों में रहने वाले एक-एक बंदी और कैदी के सामान जांचे गए। कपड़ों की भी तलाशी ली गई। वहीं, सीसीटीवी कैमरों की मदद से बैरकों की निगरानी की जा रही है। साथ ही बंदी और कैदियों से मिलने आने वालों की तलाशी ली जा रही है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल की सुरक्षा चाक-चौबंद है। जो भी लोग जेल के अंदर आ रहे हैं, उन्हें चार चरणों की छानबीन से गुजरना पड़ रहा है।