- पीएसी के हवाले हुआ मंडलीय कारागार

- बंदियों की समस्याएं पूछकर रख रहे नजर

GORAKHPUR: फरुर्खाबाद की जेल में बवाल को देखते हुए जेल अधिकारियों ने मंडलीय कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी है। जेल में अतिरिक्त पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। रविवार को वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जेलर ने जेल में चेकिंग की। जेल प्रशासन के अफसरों ने कैदियों, बंदियों से बात करके निर्देश दिए। यह भी कहा कि किसी तरह की प्राब्लम होने पर सीधे उनको बताया जाए।

बैरकों में जाकर जाना बंदियों का हाल

रविवार को फरुर्खाबाद जेल में बवाल की सूचना अफसरों को मिली। वहां के बवाल को देखते हुए जेल के अधिकारी हरकत में आ गए। मंडलीय कारागार में 13 अक्टूबर को कैदी की मौत के बहाने बंदियों ने बवाल काटा था। पूर्व की घटना को देखते हुए सभी जेल प्रशासन हरकत में आ गया। प्रदेश भर में अलर्ट जारी होने पर गोरखपुर जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसके शर्मा बैरकों में पहुंचे। उन्होंने बंदियों से बात करके समस्याओं को जानने का प्रयास किया। यह भी कहा कि किसी तरह की समस्या आने पर बंदी उनको सूचना दें। समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। किसी बहाने बंदी कोई बवाल न कर सके। इसके लिए पीएसी बल तैनात कर दिया गया।

वर्जन

जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बंदियों की हरकतों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

एसके शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक