साल के पहले दिन थर्स डे को जैसे ही इंडिया और पाकिस्तान को जोड़ने वाली ट्रेन समझौता एक्सप्रेस जीरो लाइन क्रॉस करने जा रही थी कि अचानक उसे रुकता देख ट्रेन में बैठे पैसेंजर हैरान रह गये. पता चला कि ऐसा सिक्योरिटी रीजंस से किया गया है. हाल ही में ये इंफार्मेशन मिली थी कि पाकिस्तान से आने वाली समझौता एक्सप्रेस में टैरेरिस्ट व सुसाइडिल अटैकर आ सकते हैं इस न्यूज से हडक़ंप मच गया. इसी के चलते नए साल के फर्स्ट डे ही ट्रेन को जीरो लाइन पर ही रोक लिया गया. 

Atari station

बीएसएफ, कस्टम डिपार्टमेंट, जीआरपी, पंजाब पुलिस, आरपीएफ, मिलिट्री इंटेलीजेंस व कंटी की तमाम इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी एजेंसियों ने हाई लेबल चेकिंग के लिए समझौता के सभी 384 पैसेंजर्स को जीरो प्वाइंट पर ही उतार कर करीब सौ मिनट तक गाड़ी की चेकिंग हुई. स्पेशल बम स्क्वायड टीमों ने दो बार हर डिब्बे की चेकिंग की. उसके बाद टाइट सिक्योरिटी में ट्रेन को जीरो लाइन पर इंटर नेशनल अटारी रेलवे स्टेशन लाया गया.

होम मिनिस्टरी ने अटारी स्टेशन के साथ-साथ समझौता एक्सप्रेस की सिक्योरिटी और टाइट करने के ऑर्डर 24 घंटे पहले रिलीज कर दिए थे. ऐसे थ्रेट्स हैं कि समझौता एक्सप्रेस में पाकिस्तान से टैरेरिस्टट स्क्वॉयड इंडिया आ सकता है और अटारी रेलवे स्टेशन को टाग्रेट कर सकता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk