15000 जवानों की डिमांड की गई है सुरक्षा व्यवस्था के लिए

अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकते हैं लोकसभा के चुनाव

meerut@inext.co.in

MEERUT : जिले की पुलिस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शासन से जवानों की मांग की गई है। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी सीओ व थानेदारों को क्षेत्र में नजर रखने के भी निर्देश दिए है।

 

सुरक्षा प्लान तैयार

चुनाव सेल के प्रभारी एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है। जिसमें मुख्यालय को रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है। 15 हजार जवानों की मांग की गई हे।


कुछ ऐसी हैं तैयारियां

15 हजार जवानों की मुख्यालय से की गई है डिमांड

 

3961 पुलिस कांस्टेबल की मांग की गई है

 

1198 - जिले में मतदान केंद्र

2739 - जिले में है पोलिंग बूथ

210 - जिले में चिंहित मतदान केंद्र संवेदनशील


ये हैं संवेदनशील बूथ

45- सिवालखास

26- सरधना

34- हस्तिनापुर

20- किठौर में

14- कैंट में

35- शहर में

36- मेरठ दक्षिण में