-जेडीयू कार्यकत्र्ता सम्मेलन को लेकर पुलिस सतर्क

PATNA@inext.coin

PATNA: गांधी मैदान में जेडीयू कार्यकत्र्ता सम्मेलन को लेकर सिक्योरिटी पूरी टाइट कर दी गई है। संडे को हो रहे इस सम्मेलन को लेकर कई स्तर पर तैयारी की गई है। शनिवार की शाम से ही भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि पुलिस की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

सम्मेलन के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल का डिप्लायमेंट तो किया ही गया है साथ ही अंदर जाने वाले हर किसी को मेटिल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ेगा। उसके बाद फिजिकल फ्रिशकिंग भी की जाएगी। इसके अलावा हर दिन पूरे गांधी मैदान में एन्टी सबओटेज आपरेशन चलाया जा रहा है। यही नहीं, शहर में कई जगह वाच टावर लगाया गया है, जिससे निगरानी की जा सके।

पार्किंग की है पूरी व्यवस्था

शहर के बाहर और कुछ खास जगहों पर गाडि़यों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बड़ी गाडि़यां शहर में अंदर नहीं आएगी। छोटी गाडि़यों के कई जगहों पर व्यवस्था की गई है। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि सम्मेलन में कोई व्यवधान नहीं आए और साथ ही शहरवासियों को कोई परेशानी न हो इसका भी भरपूर प्रयास किया गया है। कई जगहों पर वन वे भी बनाए गए है।