1 . एक प्लेन जब शेडोंग एयरलाइंस से उड़कर झेंग्झौ हवाई अड्डे पर आकर खराब होकर पानी में फंस गया, तो उसके यात्रियों से उसे धक्का तक लगाने को कह दिया गया। जरा देखिए, प्लेन को धक्का देते यात्रियों का से नजारा, जो आपको चीन के अलावा और कहीं देखने को नहीं मिलेगा।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

2 . उफ, देखिए जरा कैसे अपने घर को सरका कर ले जा रहे हैं एक जगह से दूसरी जगह, सिर्फ और सिर्फ चीन में।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

3 . ट्रक के नीचे आने से भला कौन नहीं डरता। वहीं, इन जनाब को देखिए, ट्रक के नीचे कितने आराम से सो रहे हैं। आपको चौंकाने वाला ये नजारा भी है चीन का।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

4 . ये है Nike का फेक चीनी वर्जन।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

5 . चीन के युन्नान में लगी एक ऑप्टिमस प्राइम प्रतिमा।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

6 . ओहो, ये आइडिया भी गजब है। अब भूख तो जगह और सामान देखती नहीं है। कहीं भी, कभी भी लग सकती है। ऐसे में इन जनाब ने सोचा कि अगर पास में सिर्फ जमीन खोदने वाला बेलचा ही हो तो, जमीन पर आग जलाकर उसी पर ऑमलेट क्यों न बना लिया जाए।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

7 . अब जगह न हो सीधा खड़ा करने की, तो लटकाकर ट्रक को ले जाना भला क्या बुरा है।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

8 . अब नींद भी तो सड़क या कमरा कुछ भी हो, लेकिन जगह देखकर नहीं आती। चलिए क्यों न फुटपाथ पर ही झूला झूलकर नींद पूरी कर ली जाए।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

9 . अब पीछे सामान रखा है तो क्या, आगे तो थोड़ी सी जगह है। क्यों न यहीं सेटिंग करके बैठ जाया जाए।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

10 . वॉव, पार्किंग के लिए ये जगह है कितनी बेहतरीन। यहां तो किसी और की मालिकाना पार्किंग का कोई झगड़ा नहीं।

प्‍लेन को धक्‍का! जी,देखें only in china के और नजारे

Courtesy by oddee.com

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk