पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड मोड में होने जा रही है परीक्षा

एसआई इन दिल्ली पुलिस का आया रिजल्ट

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने ऑनलाइन मोड में होने जा रही मल्टीटास्किंग परीक्षा 2016 का डेमो जारी कर दिया है। एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा का डेमो अंग्रेजी और हिन्दी दोनो वर्जन में जारी किया है। जिसमें परीक्षार्थी यह देख सकते हैं कि उन्हें ऑनलाइन परीक्षा कैसे देनी है ? इसमें टेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन लॉगिन, एप्लीकेशन लॉगिन, कैंडिडेट एग्जाम इंस्ट्रक्शन, आटो सबमिट इत्यादि के बारे में बताया गया है। बता दें कि इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित थी और आवेदन के लिये उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष तक तय की गई थी।

15 दिसम्बर को पेपर टू की परीक्षा

उधर, एसएससी ने एसआई इन दिल्ली पुलिस, सीएपीएफएस एंड एएसआई इन सीआईएसएफ एग्जाम 2017 पेपर वन का रिजल्ट जारी कर दिया है। 01 से 07 जुलाई के बीच हुई इस परीक्षा के लिये पुरूष वर्ग में 46,864 अभ्यर्थी एवं महिला वर्ग में 5441 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। एसएससी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि इसके पेपर 02 का एग्जाम 15 दिसम्बर को होना प्रस्तावित है।

परीक्षा से रिलेटेड खास बातें

मल्टीटास्किंग एग्जाम पहले पांच चरणों में होना था।

यह परीक्षा पूर्व में 30 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 04 जून एवं 11 जून को निर्धारित थी।

लेकिन दो चरणों की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के कारण पूरी परीक्षा को करना पड़ा कैंसिल

अब परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन मोड में होगा।

परीक्षा की समयावधि 90 मिनट होगी। जबकि डिसएबिल्ड परीक्षार्थियों के लिये यह अवधि 120 मिनट की होगी।

इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।

जिनमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 25 सवाल, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के 25 सवाल, जनरल इंग्लिश के 25 सवाल एवं जनरल अवेयरनेस के 25 सवाल होंगे।

ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली परीक्षा में पूरे देश से परीक्षार्थियों की संख्या 62 लाख है।

जबकि यूपी और बिहार की परीक्षा एसएससी मध्य क्षेत्र इलाहाबाद करवाता है।

मध्य क्षेत्र में परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 20 लाख है।

परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से 07 दिन पहले एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा।

ऑनलाइन परीक्षा का डेमो वेबसाइट पर देखा जा सकता है। परीक्षार्थियों कोई दिक्कत न हो। इसके लिये इसे हिन्दी और अंग्रेजी दोनो वर्जन में जारी किया गया है। पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में थी। लेकिन अब इसे कम्प्यूटर बेस्ड कर दिया गया है।

राहुल सचान, डायरेक्टर एसएससी सेंट्रल रीजन