1 . राम्या के बारे में बात करें तो फिल्म लाइन में उनका कॅरियर काफी लंबा रहा है। अब तक वह 200 से भी ज्यादा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यही नहीं वह अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे स्टार्स के साथ भी काम कर चुकी हैं।
2 . इंडस्ट्री में इन्होंने क्रिमिनल, वजूद जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी एक्टिंग के दम पर इन्होंने भी अपनी जबरदस्त फैन फॉलोविंग क्रिएट की।
3 . हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राम्या ने बताया कि उन्होंने फिल्में तो बहुत की, लेकिन बाहुबली की बदौलत उनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लग गए। अब तो आलम ये है कि फिल्म में शिवगामी नाम के उनके किरदार को सिर्फ भारत में नहीं अब विदेश तक में लोग पहचानने लगे हैं।
4 . इसको लेकर आगे राम्या कहती हैं कि इसका पूरा श्रेय फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली को जाता है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से उन्होंने उनको फिल्म की कहानी सुनाई, वह सुनते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए। एक समय तो वह भी आ गया कि वह खुद को असली रानी शिवगामी समझने लगीं।
5 . राम्या बताती हैं कि एसएस राजामौली ने जब उनको कहानी सुनानी शुरू की तो लगातार दो घंटे वह उसको सुनती ही रहीं। एक-एक शॉट उनको पूरी तरह से क्लियर था। फिल्म की कहानी में अपने करेक्टर को सुनने के बाद उन्होंने बिना कुछ सोचे रोल के लिए हां बोल दी।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk