इंडिया ने वेस्टइंडीज को इंदौर में खेले गए चौथे वनडे में 153 रनों से हराकर सीरिज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. इंडिया ने वीरेन्द सहवाग की ऐतिहासिक 219 रनों की पारी की बदौलत पहले खेलते हुए 418 रनों का विशाल स्कोर खडा किया. जवाब में विंडीज की टीम 49.2 ओवरों में 265 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से दिनेश रामदीन ने सर्वाधिक 96 रन बनाए. 

मैच की शुरुआत से ही सहवाग के इरादे साफ दिखाई देने लगे थे। उनके हर शॉट में इतनी ताकत थी कि गेंद को मैदान के बाहर जाने को मजबूर होना पड़ रहा था। यूं तो हर खिलाड़ी अपनी भूमिका से जस्टिस करने की कोशिश कर रहा था पर क्या किया जाए सहवाग के अंदाज का कि हा शॉट उन्हीं के बैट से निकलता महसूस हो रहा था। Sehwag

सचिन तेंदुलकर के बाद डबल सेंचुरी बनाने का ऑनर पाने वाले सहवाग दूसरे भारतीय हैं.  उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी कुल 140 गेंदों में पूरी की जिसमें उन्होंने 6 सिक्सर और 23 बाउंड्री की हेल्प ली। सचिन ने अपनी डबल सेंचुरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ फरवरी 2010 में बनायी थी जबकि सहवाग के डबल धमाल का विटनेस बना इंदौर का होल्कर स्टेडियम। सचिन ने पूरे 200 रन बनाए थे और वह नॉट आउट रहे थे अपनी डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए सचिन ने 147 गेंदो का सामना किया था।

इससे पहले सुरेश रैना के साथ खेलते हुए सहवाग ने 39.1 ओवर में 300 रन की साझेदारी की जिसमें रैना के 42 गेंदों में अपनी हॉफ सेंचुरी बनायी। सहवाग ने अपनी 15वीं एकदिवसीय सेंचुरी महज 69 बाल्स में पूरी जबकि 150 रन बनाने के लिए पांच छक्के, 16 बांउड्रीज और 112 गेंदों की हेल्प ली.  उन्हें पोलार्ड ने 219 रन पर आउट किया। गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने तेज 100 रन बनाए।

इंडिया का स्कोर

गौतम गंभीर 67, सुरेश रैना 55, वीरेंद्र सहवाग 219, जडेजा 10, रोहित शर्मा 27, विराट कोहली 23 नाट आउट, पार्थिव पटेल 3 नाट आउट।

कुल 50 ओवर में 418 रन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk