उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस महिला टीम में हुआ चयन, तैराकी में मनवा चुकी हैं लोहा

PRYAGRAJ: तैराकी में लोहा मनवा चुकीं तनु गुप्ता एवं काव्या गुप्ता एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। कड़ी मेहनत के दम पर इन दोनों खिलाडि़यों ने उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस महिला टीम में जगह बना ली है। भारतीय टेबल टेनिस संघ द्वारा चार से नौ जनवरी 2019 तक कटक में आयोजित सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी।

कामयाबी पर लगी बधाई की झरी

अपनी कला से जिले का नाम रोशन कर रहीं तनू ने शुआट्स से बीपीएड की पढ़ाई पूरी कर ली है। काव्या इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं। तैराकी में कमाल दिखाने के बाद दोनों ही बहनों में तनू को प्रयाग गौरव व काव्या को यश भारती पुरस्कार से नवाजा गया। इतना ही नहीं इन दोनों खिलाडि़यों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज करा लिया है। दोनों खिलाड़ी वात्सल्य एकेडमी के कोच इबादुर रहमान की देखरेख में प्रैक्टिस करती हैं। उन्हें मिली इस कामयाबी पर वात्सल्य स्कूल की प्रधानाचार्य नलिनी सिंह, टीटी सेक्रेटरी संजय मुंशी एवं डॉ। कृतिका अग्रवाल ने बधाई दी। ये दोनों मेधावी खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी एवं ओलंपियन अभिन्न श्याम गुप्ता की भतीजी एवं भांजी हैं। तनु विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में गेम टीचर के पद पर कार्यरत हैं।