20 साल के अपूर्व 6 नेशनल और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। अपूर्व को इस उपलब्धि के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से ऑर्गनाइज भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह लखनऊ में 12 जनवरी ऑर्गनाइज होगा। जहां देश-विदेश की प्रसिद्ध हस्तियों एवं इटली बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम्स भी मौजूद होंगी।

प्रियंका बाद अपूर्व
अपूर्व एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के बाद बरेली के दूसरे ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने अपना नाम नेशनल रिकॉर्ड बुक में रिकॉर्ड करवाया है। अपूर्व इससे पहले भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी कला का प्रदर्शन कर कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। अपूर्व को हाल ही में तमिलनाडु से इंडियन यंग एचिवर्स अवॉर्ड मिला है।

इसके अलावा उन्हें फ्लोरिडा, रशिया, सिंगापुर और न्यूयार्क समेत कई देशों से क्रिएटिव इनोवेशन्स के लिए ऑफर आ चुके हैं। वह 2009 में रंगीला आइकॉन बरेली-2009 का खिताब भी जीता था। वे बीबीएल पब्लिक स्कूल एवं महर्षि विद्या मंदिर के एक्स स्टूडेंट रह चुके हैं। फिलहाल आयू से ग्रेजुऐशन कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk