सेलेक्शन कमेटी जिम्मेदार
मैरी कॉम ने सेलेक्शन कमेटी पर आरोप लगाते हुये कहा कि कमेटी ने पिंकर की ओर एक तरफा फैसला किया. दूसरे भार वर्ग की फाइट में विजेता का डिसीजन लेते वक्त कमेटी 2 मिनट का समय ले रही थी. लेकिन पिंकी के साथ मेरी फाइट को कमेटी ने जान-बूझकर लंबा किया और 15 मिनट में जाकर फैसला दिया, जब वहां बैठे लोग अपने मकसद में कामयाब हो गये.

गोल्ड से कम कुछ नहीं
हालांकि इस चैंपियन बॉक्सर ने पिंकी जागड़ा से अपनी हार का हिसाब एशियन गेम्स सेलेक्शन ट्रायल में चुकता कर लिया. इस बार मुकाबला 55 किलो भार वर्ग में हुआ, तो 2010 एशियन गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम ने पिंकी को हराने में वक्त नहीं लगाया. एशियन गेम्स के लिये हुये सेलेक्शन में उत्साहित मैरी ने कहा कि वह इस बार गोल्ड से कम कुछ नहीं जीतना चाहतीं. मैरी कॉम ने कहा कि कुछ लोगों ने मुझे 31 की उम्र और 3 बच्चों की मां का हवाला देकर खारिज कर दिया था, मैं एशियन गेम्स में उन सबको गलत साबित करने उतरुंगी.   

प्रियंका को मिले किरदार के पैसे

मैरी कॉम से जब यह पूछा गया कि उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म में काम करके एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनसे कहीं ज्यादा पैसे कमाया. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका को उसके किरदार के लिये पैसे मिले हैं. फिल्म की अपनी अलग इकॉनमी होती है. प्रियंका ने फिल्म में मैरी कॉम बनकर एक चांस लिया और अच्छा काम किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रियंका को हुनर के पैसे मिले और मुझे रिंग में फाइट करके पैसे मिलते हैं.

Hindi News from Sports News Desk