-महिला एडवोकेट ने एसएसपी ऑफिस में की शिकायत

-पुलिस पर आरोपी की मदद करने का लगा गंभीर आरोप

BAREILLY: दूसरे को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने वाली महिला एडवोकेट खुद के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रही है। महिला एडवोकेट ने दो दिन में न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। एडवोकेट ने सुभाषनगर पुलिस पर पीडि़त की बजाय आरोपी की मदद करने और आरोपी के लिए ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तारी वाली धारा ही हटा दी है। वेडनसडे को महिला एडवोकेट ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने एसपी सिटी को मामले की जांच सौंपी है।

पड़ोसी पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप

अनुपम नगर में रहने वाली महिला एडवोकेट का पड़ोसी चरन सिंह उर्फ पप्पू उसकी पत्‍‌नी से नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि चरन सिंह व उसके परिवार वालों ने मिलकर न सिर्फ उसके व उसकी मां के साथ मारपीट की बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने उसकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें छेड़छाड़ की धारा लगाई थी लेकिन बाद में पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा को हटा दिया है। अब सिर्फ मारपीट की एफआईआर रह गई, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। जिसकी वजह से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे धमकियां भी दे रहे हैं।