रखते हैं रिकॉर्ड

बदमाशों के निशानों पर सिटी के डॉक्टर्स हैं। पिछली कई वारदातों में डॉक्टर्स के घर को निशाना बनाया गया। इसी को देखते हुए रामनगर निवासी कार्डियोलोजिस्ट डॉ। सीआर रावत ने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए घर और हॉस्पिटल में सात कैमरे लगवा रखे हैं। डॉक्टर के चैंबर में भी दो कमरे लगे हुए हैं। कैमरों में हो रही दस दिन की गतिविधियों को रिकॉर्डिंग की जाती है। उसके बाद उसे सेव कर लिया जाता है।

कैमरों को इंटरनैट से जोड़ा

बुक्स सेलिंग के बिजनेसमैन धु्रव जैन निवासी देहली गेट अपने काम के सिलसिले में अकसर सिटी से बाहर रहते हैं। परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने घर और शोरूम में आठ कैमरे लगवा रखे हैं। उनका डीपीआर सिस्टम नौ कैमरों का है। धु्रव का कहना है कि आज के युग में घर में कोई नहीं रहता। ऐसे में घर के सभी कैमरों क ो इंटरनेट के जरिए निगरानी रखी जा सकती है। आईपी नंबर को इंटरनेट पर डालकर आप दुनिया किसी भी कोने से अपने घर पर नजर रख सकते हो।

घर से रखती हूं नजर

लवीना जैन निवासी बाग फरजाना ने अपने घर और पति की शॉप पर चार सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। लवीना का कहना है कि में घर में रहकर भी उन पर नजर रख सकती हूं। शोरूम पर उनसे कौन मिलने आता कौन क्या लेकर जा रहा है। परिवार के सभी सदस्यों ने इंटरनेट के थ्रू सभी सीसीटीवी कैमरों को मोबाइल से जोड़ रखा है। हम कही भी हो एक-दूसरे पर नजर रख सकते हैं।

लगावा है इंटरकोम

गायनिक डॉ। शिवानी चतुर्वेदी ओशियस अपार्टमेंट में बच्चों के साथ रहती हैं। उन्होंने अपनी सेफ्टी के लिए बाकायदा ब्रांडेड सिक्योरिटी सिस्टम से वीडियो इंटरकोम लगवा रखा है। डॉ। शिवानी बताती हैं कि अगर कोई उनसे मिलने आता है तो गार्ड उसे इंटरकोम से बात कराके ही ऊपर अपार्टमेंट में भेजता है। इसके बाद दरवाजे पर लगे एक और इंटरकोम में व्यक्ति का फेस दिख जाता है।

--

ये हुईं वारदातें

1. छह महीने पहले सिटी के फेमस डॉक्टर जीजी धीर के घर में मरीज बनकर बदमाश पहुंच गये थे। बदमाशों ने घर में डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर लूट-पाट की।

2. 18 मई को कालिन्दी विहार में ग्राहक बनकर आए तीन बदमाशों ने कांच के कारोबारी को दिन-दहाड़े बंधक बनाकर साठ हजार रुपए की लूट कर ली थी।

3. 23 मार्च को जगदीशपुरा के अवधपुरी में चूरन कारोबारी को दिन-दहाड़े बंधकर बनाकर बदमाशों ने लाखों की लूट की थी। पुलिस नहीं पहुंची तो पीडि़त एसएसपी की प्रेसवार्ता में ही पहुंच गये थे।