1 . ये मूर्तिकार बप्पा को कितनी बारीकी और सफलता के साथ बाहुबली का लुक दे रहा है।

परिवार के साथ सेल्‍फी ले रहे गणेश जी,तस्‍वीरों में देखें गणेश उत्‍सव की तैयारियां

2 . पेंसिल की नोक पर श्री गणेश की इस तस्वीर को देख चौंकना तो लाजमी है ही। हां, इसको बनाना काफी चैलेंजिंग काम है, लेकिन बेहद खूबसूरती के सयाथ इस काम को अंजाम दिया गया है।

परिवार के साथ सेल्‍फी ले रहे गणेश जी,तस्‍वीरों में देखें गणेश उत्‍सव की तैयारियां

3 . इस स्टेचू में भगवान श्री गणेश प्रसन्न मुद्रा में अपने परिवार के साथ सेल्फी पोज़ ले रहे हैं।

परिवार के साथ सेल्‍फी ले रहे गणेश जी,तस्‍वीरों में देखें गणेश उत्‍सव की तैयारियां

4 . इसके अलावा हर बार की तरह पारंपरिक तरीके से भी भगवान गणपति की प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। हीरे-मोती से जड़े और सजे-संवरे ये गणपति हर रूप में बेहद सुंदर नजर आ रहे हैं।

परिवार के साथ सेल्‍फी ले रहे गणेश जी,तस्‍वीरों में देखें गणेश उत्‍सव की तैयारियां

इन सबके अलावा अगर कोई भगवान श्री गणेश को घर पर खुद ही बनाना चाहे तो बिल्कुल बना सकता है दिगंबर मानिकर और उनके बेटे राजेश की तरह। इन्होंने 22 फुट के गणेश जी बनाए हैं। इस प्रतिमा का वजन 150 किलो है। वहीं आपको ये जानकर ताज्जुब होगा कि इन्होंने इस प्रतिमा को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए सिर्फ टिशु पेपर का इस्तेमाल किया है।

Hindi News from India News Desk


 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk