सेल्फी मत लेना वरना दिल टूट जायेगा
बिलकुल इन दिनों लोगों में सेल्फी लेने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने का जुनून परवान चढ़ा हुआ है लेकिन यही शौक उनके दिल के टूटने का कारण बन सकता है क्योंकि ये प्रेम संबंधों में खटास उत्पन्न कर रहा है। एक नए अध्ययन में इस बारे में खुलासा हुआ है। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के एक नये शोध के अनुसार, कोई व्यक्ति सोशल साइट इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अधिक सेल्फी डाल रहा है तो इससे उनके प्रेम संबंधों में दरार आने की संभावना अधिक है।

हर उम्र के लोगों पर आधारित है शोध
इस शोध के लिए 18-62 आयुवर्ग के 420 इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वालों पर ऑनलाइन सर्वेक्षण करने पर रिसर्चस ने पाया है कि सोशल साइट्स पर सेल्फी पोस्ट करना किसी व्यक्ति के इस अहसास से जुड़ा है कि वो काफी खूबसूरत है या किसी अंदाज में खूबसूरत दिखता है। यानि दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जो व्यक्ति खुद को शारीरिक रूप से सुंदर समझता है वह सेल्फी शेयर करने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित रहता है। इसके चलते रिश्ते में कांप्लेक्स और ईगो क्लैश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ये शोध भी यही कहता है कि सोशल साइट्स पर सेल्फी पोस्ट करने वालों के एटिट्यूड और प्रेम संबंधों में इसके चलते टकराव आने के संकेत मिले हैं। 

Selfie craze

अब दूसरे पहलुओं पर भी होगा अध्ययन
शेधकर्ताओं का कहना है कि अब वो भविष्य के अध्ययनों में यह देखेंगे कि सोशल मीडिया पर लोग अपनी वास्तविक तस्वीर को शेयर करते हैं या नहीं। इसके अलावा इससे जु़डे नकारात्मक परिणामों पर भी विस्तार से गौर किया जाएगा। साथ ही जांच का दायरा और स्पेसिफिक भी किया जायेगा कि इस मामले में किस आयु और आय वर्ग के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों में कोई फर्क होता है या नहीं।

inextlive from Relationship Desk

Relationship News inextlive from relationship News Desk