पिता को बताया मृत
मकसूद की कारस्तानी ऐसी है कि जो भी सुने वो दंग हो जाए। मकसूद ने  शादी के बाद उसने घर से नाता तोड़ लिया और वाइफ के साथ अलग रहने लगा। उसकी वाइफ जसमिन टुडू जो शादी के बाद जसमिन परवीन बन गई, वह पारा टीचर का काम करती थी। मकसूद बेरोजगार था इसलिए उसने बताया कि नया काम शुरू करने के लिए उसने सर्टिफिकेट बनवाना शुरू किया। इस कारण उसने डॉक्यूमेंट्स में अपने पिता को मृत बताया है।

Wife की death से हुआ खुलासा
यह पूरा मामला तब सामने आया जब मकसूद की प्रेमिका से वाइफ बनी जसमीन की डेथ हो गई। वह 18 अप्रैल को घर में जल गई थी। वे मुसाबनी में रहते थे। हालांकि जसमीन ने हॉस्पिटल में पुलिस से कहा था कि वह खुद ही जल गई है। लेकिन जसमीन के फैमिली मेंबर्स का आरोप है कि मकसूद ने ही उसे जला दिया है। इसके बाद ट्रीटमेंट के दौरान ट्यूज्डे को उसकी डेथ हो गई। सारी कार्रवाई के बाद पुलिस ने डेड बॉडी उन्हें सौंप दी।

आहत दिखे मकसूद के parents
इस पूरे घटनाक्रम से मकसूद के पैरेंट्स काफी आहत दिखे। उसके पिता ने कहा कि उनके बेटे ने यह सब क्यों किया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उसने गलत किया है तो उसे सजा भी मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मकसूद है तो उनका बेटा ही। वे अपनी ओर से पिता होने का पूरा फर्ज निभाएंगे और चाहेंगे की वह अभी से भी सुधर जाए।

2 साल तक नहीं किया contact
गिरीडीह निवासी सादिक अली का बेटा मकसूद आलम सितंबर 2011 में ही पढ़ाई छोडक़र चला गया। इस बीच उसने दो साल तक अपने पैरेंट्स से किसी तरह का कोई कांटेक्ट तक नहीं किया।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in