Easy availability

निमुसलाइड, नोवाल्जिन आदि मेडिसिन आम तौर पर किसी भी मेडिसिन शॉप्स में अवेलेबल हो जाती हैैं। इन मेडिसिन्स के कई साइड इफेक्ट्स है। इन पर बैन लगने के बावजूद इनकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। पेन किलर व फीवर के रूप में इन मेडिसिन का यूज होता है। बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रीप्शन के ही लोग इनका यूज करते है।

एक drug inspector के भरोसे तीन district
कोल्हान में ड्रग इंस्पेक्टर की भी क्राइसिस है। एक अनुमान के मुताबिक कोल्हान डिविजन (तीन डिस्ट्रक्ट) में 700 से ज्यादा मेडिसिन स्टोर हैैं, लेकिन किसी तरह की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर मात्र एक ही है। इस कारण भी बैन मेडिसिन की बिक्री कर जांच करने में प्रॉब्लम होती है। यही कारण है कि मेडिकल स्टोर ओनर धड़ल्ले से बैन मेडिसिन मार्केट में बेच रहे हैैं। तत्काल राहत के लिए लोग भी इसकी खरीदारी को लेकर परहेज नहीं कर रहे है। जानकारों का कहना है कि कोल्हान में 59 ड्रग इंस्पेक्टर्स की जरूरत है। इस कमी का फायदा सभी उठा रहे हैैं।

Medical stores में हैं available

सिटी के कुछ मेडिसिन स्टोर्स पर जाने पर वहां बैन मेडिसिन की डिमांड की गई, तो कहा गया कि अभी मेडिसिन नहीं है या खत्म हो गई है। इसके साथ ही किसी स्टोर पर यह दवा अवेलेबल करा दी गई।

लेना होगा action
आईएमए के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट केपी दुबे कहते हैैं कि बैन मेडिसिन प्रोपर कंट्रोल के अभाव में बिक रही है। सहीं ढंग से एक्शन ली जाए, तो इसपर रोक लग सकती है। निमुसलाइड के बारे में दवा कंपनियां कुछ डॉक्यूमेंट्स के जरिए यह समझाने का प्रयास कर रही है कि यह सेफ है। इस पर रोक लगाने के लिए ड्रग कंट्रोलर को एक्शन लेना होगा। साथ ही बिना प्रेस्क्रिप्शन के मेडिसिन की सेल पर रोक लगानी होगी।

List of drugs banned in India

-Fenfluramine and Dexfenfluramine  - इसका यूज ओबेसिटी में होता है। खासकर स्लिमिंग सेंटर्स इसका यूज करते है। हालांकि हॉर्ट वाल्व पर अफेक्ट, फाइब्रोसिस व पल्मोनरी हाइपरटेंशन की कम्प्लेन के बाद इसपर रोक लगा दी गई।
-  Rimonabant - वेट लॉस करने में इसका यूज होता है। इसका असर ब्रेन पर पड़ता है। इसके साथ ही इससे डिप्रेशन व सुसाईडल टेंडेंसी होती है।
-  Sibutramine- इसका यूज भी वेट लूज करने में होता है। हर्ट से जुड़ी प्राूब्लम सामने आने पर इसे बैन किया गया।
- Stemizole and Terfinadine  - इसका यूज एलर्जी के ट्रीटमेंट में होता है। इसका हर्ट पर अफेक्ट पड़ता है।
-  Phenformin - यह एंटी डायबेटिक है और मेटफॉर्मिन के समान है।
-  Rofecoxib and Valdecoxib - ये फेमस पेन किलर्स है। इनका यूज आर्थराइटिस व दूसरे कंडीशन में होता है। इस मेडिसिन का गैस या कोई और साइड इफेक्ट नहीं था, लेकिन हर्ट पर अफेक्ट के कारण इसपर रोक लगा दी गई।