-पोर्टल का सर्वर डाउन होने से नही हो रहा ई-वे बिल जेनरेट

-बनारस के दो जोन में पेडिंग में पांच हजार से अधिक ई-वे बिल

जीएसटी के बाद अब ई-वे बिल जेनरेट कराने में कारोबारियों की सांस फूल रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कारोबार कैसे करें? आए दिन सर्वर फेल होने की दशा में ई-वे बिल जेनरेट नहीं हो रहा है। इसके चलते पचास हजार से अधिक का माल बाहर नहीं भेज पा रहे हैं। एक तो लगन सीजन और दूसरे यह टेंशन कारोबारियों को रात-दिन परेशान कर रहा। सर्वर की शिकायत लेकर कारोबारी वाणिज्यकर अधिकारियों के पास भी पहुंच रहे मगर, सेंट्रल-स्टेट का मामला बताकर अधिकारी पल्ला झाड़ ले रहे हैं। सूत्रों की माने तो बनारस के दो जोन में पांच हजार ई-वे बिल सर्वर जाम के चलते फंसा हुआ है। सर्वर का प्लेटफार्म सरपट नहीं दौड़ने के चलते ही कारोबारियों की परेशानियां बढ़ गई है।

वाणिज्यकर विभाग के दो जोन में आने वाले जिले

बनारस जोन-1

-बनारस, गाजीपुर चंदौली

बनारस जोन-2

-भदोही

-जौनपुर

-मऊ

-आजमगढ़

-सोनभद्र

-मिर्जापुर

सर्वर को लेकर शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई थी। लेकिन पोर्टल की कैपिसिटी जब से बढ़ी है तब से ई-वे बिल जेनरेट होने में दिक्कत नहीं हो रही। दोनों जोन में अब ई-वे बिल आसानी से जेनरेट हो रहा है। यदि किसी को कोई शिकायत है तो कम्पलेन दर्ज कराए। उचित कार्रवाई होगी।

पीके उपाध्याय, असिस्टेंट कमिश्नर व नोडल अफसर

ई-वे बिल, वाणिज्यकर विभाग