यह है शेड्यूल

आरयू ने एलएलबी फाईव ईयर, एलएलबी थ्री ईयर, बीएड, एमएड, बीबीए और बीसीए के ईवन सेमेस्टर की एग्जाम्स स्कीम्स डिक्लेयर की है। बीए एलएलबी, बीबीए, बीसीए और एमएड के एग्जाम्स 3 जून से स्टार्ट होंगे। बीए एलएलबी के एग्जाम्स 13 जून, बीबीए के 23 जून, बीसीए के 20 जून और एमएड के 27 जून तक कंडक्ट किए जाएंगे। वहीं एलएलबी थ्री ईयर के एग्जाम्स 4 जून से स्टार्ट होकर 13 जून तक कंडक्ट किए जाएंगे।

बीएड का अप्रैल में

बीएड का वर्ष 2014 का एग्जाम अप्रैल मंथ में कंडक्ट होगा। 1 अप्रैल से शुरू होकर 22 अप्रैल तक कंडक्ट किया जाएगा। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म 28 फरवरी तक असेप्ट किए जाएंगे। उन्होंने सभी बीएड कॉलेजेज को निर्देश दिए हैं कि वे काउंसलिंग के माध्यम से एडमिशन ले चुके स्टूडेंट्स के आवेदन फॉर्म और डिटेल्स की सीडी के साथ 28 तक यूनिवर्सिटी में जमा करा दें। इसके बाद हर स्टूडेंट से लेट फीस के रूप में 500 रुपए चार्ज किए जाएंगे।