RANCHI : बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंडिविजुअल सोशल रिस्पांसबिलिटी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने डीपीएस में शांति और अहिंसा के अग्रदूत महात्मा बुद्ध और आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया और स्कूल कैंपस में वृक्षारोपण किया। इस दौरान गणेश अवतरण की पौराणिक कथा पर आधारित नृत्य नाटिका एवं झारखंड की सभ्यता संस्कृति की झलक के साथ आदिवासी नृत्य प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल डा। राम सिंह, प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू गर्वनर एम आर मीणा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास विभाग एन एन सिन्हा, एडीजी पुलिस एस एन प्रधान ने लेट्स ट्रांसफॉर्म ए लाइफ थ्रू ाई एस आर विषय पर अपने विचार रखें।

इंटरनेशनल यूथ डे पर आरयू में प्रोग्राम का आयोजन

रांची यूनिवर्सिटी के हिन्दी डिपार्टमेंट एवं कॉमर्स डिपार्टमेंट की एनएसएस ईकाई और झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से आरयू के कनवेाकेशन मंडप में इंटरनेशनल यूथ डे मनाया गया। इस मौके पर आरयू वीसी डॉ। रमेश पांडे ने कहा कि सामाजिक कार्यो में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी तभी सामाजिक समस्याओं का निदान होगा। वहीं इस मौके पर वीसी ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित थिम सिविक इंगेजमेन्ट को रांची यूनिवर्सिटी के द्वारा स्वीकार करने की घोषणा की। प्रोवीसी डॉ। एम रजीउद्दीन ने इस मौके पर कहा कि झारखंड स्टेट के कई हिस्से मलेरिया एवं टीवी से प्रभावित है। इसके मूल में पर्यावरण की हुई क्षति है.इस मौके 100 पेड़ भी लगाये गये। इस अवसर पर सभी पीजी हेड सहित कई गणमान्य मौजूद थे।