एमएनएनआईटी की ओर से 'बायोसाइंस और जैव अभियांत्रिकी के क्षेत्र में विकास' विषय पर सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

ALLAHABAD: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चिकित्सीय जांच एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से 'बायोसाइंस और जैव अभियांत्रिकी के क्षेत्र में विकास' विषय पर सात दिवसीय अल्प अवधि कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो। राजीव त्रिपाठी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बायोसाइन्स और जैव अभियांत्रिकी तथा चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे शोध से अवगत कराना है।

छात्रों को मिलेगा प्लेटफार्म

टेक्यूप के को ऑर्डिनेटर प्रो। विनोद यादव ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से स्नातक, परास्नातक एवं शोध छात्रों को प्लेटफार्म देना है। ताकि इन्हें विषयों की नवीनतम जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यक्रम के संयोजक डॉ। शिवेश शर्मा ने बताया कि इसमें आणविक, जीव विज्ञान, जेनेटिक इंजिनियरिंग, पर्यावरण और स्वास्थ, बॉयोफिजिक्स और कम्प्यूटेशनल बॉयोलॅाजी, बॉयोफिजिक्स तथा जैव चिकित्सा का निदान, डेटा विश्लेषण बौद्धिक सम्पदा अधिकार इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी। सह समन्वयक डॉ। मयंक पांडेय, प्रो। विनोद यादव, डॉ। सुनीत कुमार सिंह, डॉ। शैलेन्द्र मिश्रा, डॉ। रोहित मिश्रा, डॉ। दुर्गेश कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।